विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर

झाबुआ विधायक और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने राणापुर विकास खंड के ग्राम ढोलियावड, डिग्गी, वगई बड़ी, वागलावाट और सनोड कुल पांच टेंकर वितरित किए।

प्रारंभ में विधायक डॉ विक्रांत भूरिया और जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका का ब्लाक अध्यक्ष कैलाश डामोर ने स्वागत किया।पश्चात कार्यालय के समीप मैदान में खड़े टैंकरों पर स्वस्तिक माल्यार्पण ओर नारियल बधारते हुए सरपंचों को  मिठाई खिलाकर टैंकर सुपुर्द किए।कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता नागरसिंह भूरिया,चंदनसिंह गहलोत,दिनेश गाहरी,प्रकाश परमार,बबलू कटारा,विजय शाह,योगी ठेकेदार,विक्रम वसुनिया,दिनेश ढाकनीतलाई,नटवर गेहलोद,बंटी डामोर, आदि अनेक सरपंच ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता के कार्यों के लिए में सदैव तत्पर हूं। जहां आप मुझे अपनी समस्याओं से रूबरू करवाएंगे हर संभव उन समस्याओं को सुलझाने का हर संभव प्रयास करूंगा। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका ने अपने संबोधन में कहा कि हमें यह गर्व है कि दिन रात सेवा में लगे रहने वाला  विधायक मिला हे। डॉ विक्रांत हमेशा से आम जनता की मुश्किलों को विधान सभा में पटल पर रखते है।  किसी के हर दुख में भागीदार बनने का संस्कार इन्हें पैतृक में मिला हे।अपने पूर्वजों द्वारा किए गए सेवा कार्यों को विक्रांत आगे बढ़ा रहे हे। गर्मी की तपिश देखते हुए अभी 5 टैंकरों से शुरुआत की हे। आगे भी यह कार्यवाही प्रारंभ रहेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सुरेश समीर ने किया। 

इस अवसर पर चुई में ब्रेन हेमरेज से झुझ रहे चिकित्सक डॉ उत्पल मंडल के निधन पर श्रद्धांजलि भी दी गई। शुक्रवार को ही विधायक ओर जिला अध्यक्ष डॉ मंडल ओर उनकी पत्नी पुत्र पुत्री से मिलकर सहानुभूति व्यक्त करते हुए 25000 हजार रु भी दिए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.