पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन 

0

आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अलीराजपुर प्रवास पर आ रहे है । इस दोरान सिंह 20 अप्रेल रविवार दोपहर 02 बजे स्थानीय पटेल फार्म हाउस एवं पटेल काम्पलेक्स बोरखड़ स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे ।

मुकेश पटेल की पुत्री की शादी समारोह में भी भाग लेकर वर – वधू को आशीर्वाद देंगे 

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ नेता, कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश सहप्रभारी संजय दत्त, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, जिला कांग्रेस प्रभारी रामवीर सिकरवार, सह प्रभारी इन्द्रेश बिड़ला, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक सेना पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल सहित नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । श्री राठौर ने जानकारी देते हुवे बताया की उक्त सभी नेता पूर्व विधायक मुकेश पटेल की पुत्री के विवाह समारोह मे शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे । श्री पटेल एवं राठौर ने जिले के कांग्रेसी नेताओं, पदाधिकारियों, मंडलम एवं सेक्टर प्रभारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, पंच-सरपंचो ओर कार्यकर्ताओ से कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने की अपील की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.