सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर, धार, बड़वानी, झाबुआ पुलिस प्रशासन से कुक्षी के पूर्व विधायक  मुकामसिंह किराड़े ने नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। क्योंकि वर्तमान में सभी जगह शादियों का सीजन चल रहा है, इसके चलते सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई है। आलीराजपुर और धार जिले में भी दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस थानों काे स्मोक मीटर उपलब्ध कराए जाए और फिर वाहन चालकों की जांच की जाए। अगर कोई वाहन चालक नशे में मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने मांग की कि जिला मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़कों पर 20 किमी के दायरे में स्पीड मीटर भी लगाए जाएं, ताकि तेज रफ्तार वाहनों पर भी लगाम लग सके। मामले में जब एसडीओपी नीरज नामदेव से पूछा गया तो उन्होंने कहा स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच कर कार्रवाई की जाती है। हम सभी थानों पर इस मुहिम को अप्रैल मई जून जुलाई तक सतत चलाएंगे। नशा कर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.