सोंडवा क्षेत्र में शनिवार तो सोमवार को छकतला क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित

0

योगेंद्र राठौर, सोंडवा

दिनांक 19/04/2025 दिनांक शनिवार को 33 केव्ही फ्लोरोसिंस लाईन का प्री-मानसून का मेंन्टेनेन्स कार्य होने से 33/11 केव्ही उपकेन्द्र सोण्डवा/वालपुर की विद्युत प्रदाय प्रातः 08:00 से 12:00 बजे तक बंद रहेगा। कनिष्ठ यंत्री वितरण केन्द्र सोण्डवा वेस्ता डावर दिनांक 21/04/2025 दिनांक सोमवार को 33 केव्ही फुलमाल लाईन का प्री-मानसून का मेन्टेनेन्स कार्य होने से 33/11 केव्ही उपकेन्द्र छकतला/करजवानी कि विद्युत प्रदाय प्रातः 11:00AM से 05:00PM बजे तक बंद रहेगा।

नोटः- असुविधा के लिये खेद है। जनहित में जारी शटडाउन समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.