भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर बने तबेले से 22 बकरियां चोरी कर ले गए। चोरों ने रस्सियां काटीं और बकरियों को चार पहिया वाहन में भरकर ले भागे। यह घटना रात 3 बजे के बाद की बताई जा रही है।
सुबह जब बकरी मालिक संजय पिता नान सिंह मच्छार बकरियों को दाना-पानी देने पहुंचे, तब चोरी का पता चला। मच्छार परिवार आदिवासी समाज में ही नहीं, सर्व समाज में भी प्रतिष्ठित और रसूखदार माना जाता है। ऐसे में उनके तबेले से चोरी होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

 
						 
			