अलीराजपुर जिले के बोरी थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक का शव कुएं में तेरता मिला, हत्या या आत्महत्या – जांच जारी
लोहित झामर/संजय गांधी, मेघनगर/बोरी
झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के कटारा टोडी के रहने वाले एस नगीनलाल कटारा का शव अब से कुछ देर पहले उनके ससुराल ग्राम सजेली के कुएं में तेरता हुआ मिला, मौत क्यों और कैसे हुई ये अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन अपने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना कई सारे सवालों को जन्म दे रहा है, कटारा समीपस्थ जिले अलीराजपुर के बोरी थाने में पदस्थ थे, फिलहाल पुलिस ने मर्ग क़ायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी ।
