खेलो बढो अभियान अंतर्गत खिलाडियों का खेलों को सीखने का जूनून देखने को मिला

0

झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्री विश्वास सारंग आकल्पित ’’खेलो-बढो अभियान’’ स्वामी विवेकानंद जी के विचारो को निहित कर, खेलो के माध्यम से युवाओ के व्यक्तिव निर्माण हेतु एक नवाचार है । खिलाडियो को उत्कष्ट खिलाडी बनाना व नई पीढी को खिलाडी बनाना के संकल्प की सिद्वि के लिये खेलो-बढ़ो अभियान योजना के अंतर्गत प्रदेष के सभी युवाओ के अंदर खेल के प्रति उनकी रूचि को तलाश कर उसे तराशा जाएगा । ताकि वे सिर्फ खिलाडी नही, बल्कि एक उत्कृश्ट खिलाडी के रूप मे उभरंे । कहते है कि स्कूली समय ही किसी भी युवा को एक सही दिशा मे ले जाने और सही सांचे मे ढालने का सबसे सही समय होता हैं । अभियान अंतर्गत प्रतिभाशाली युवाओं को खेलो की दुनिया से रूबरू करवाकर, उन्हे खेल से जोडकर, उनकी प्रतिभा पहचानकर, उन्हें एक सफल खिलाडी के रूप मे विकसित किया जाना है, साथ ही जिले मे उपलब्ध खेल अधोसंरचना को देखने के साथ ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे खेल अकादमी और शासन द्वारा खेलो मे दी जा रही सुविधाओ की जानकारी से खिलाडीयों को अवगत करने के उददेष्य से खेलो बढो अभियान चलाया जा रहा हैं । 

झाबुआ जिले में कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पù विलोचन शुक्ल के मार्गदर्षन में खेलो बढो अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है । इसी तारतम्य दिनांक 11.04.2025 से 17.04.2025 तक जिले ग्रामीण एवं विकासखंड के साथ ही जिला मुख्यालय के खिलाडी योजना से प्रभावित होकर जूड रहे है अभियान अंतर्गत 1,न्यू कैथोलिक मिशन स्कुल झाबुआ 2,केशव इंटर नेशनल स्कुल झाबुआ 3, शा.मा.वि.गोदडिया पेटलावाद 4,शा हाईस्कुल गेहण्डी पेटलावाद 5, शा.मा.वि. करनगढ पेटलावाद 6, शा.मा.वि. केशरपुरा पेटलावाद 7,शा.मा.वि.छायन पष्चिम पेटलावाद 8,शा.क.उ.मा.वि बामनिया 9,शा.उ.मा.वि. करवड 10, शा.हाईस्कूल बोलासा 11, सी एम राईज विद्यालय पेटलावाद 12, शा.उ.मा.वि.सारंगी 13, शारदा स्कुल झाबुआ 14, आई. पी. एस स्कुल झाबुआ, 15, सी.एम राईज राणापुर के सहित लगभग 610 विद्यार्थियों इस अभियान से जूड चुके है ।

विद्यार्थियो ने खेल परिसर मे संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बैडमिंटन हाल, टेबल-टेनिस एवं तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र का भ्रमण एवं तीरंदाजी एवं बैडमिंटन खेल को खेल कर उत्साहित हुऐ । खेल परिसर में उपस्थित प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियो कों खेलो से जुडने हेतु  प्रोत्साहित कर जिले मे संचालित होने वाले खेलो के विषय में जानकारी दी एवं उन्हे अपने जीवन में पढाई के साथ साथ किसी भी 01 खेल को नियमित खेलने के लाभ बताये  । खेलो से जूडने और खेल के बारे मे जानने की उत्सुकता देखते ही बन रही थी विद्यार्थियों द्वारा अपने अंदर खेलो से जूडने और खेल अकादमी ज्वाईन करने के प्रष्न पुछे गये प्रश्नो के उत्तर खेल विभाग के विभागीय प्रशिक्षको ने देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । विद्याथी खेलो से जुडने हेतु अति उत्साहित रहे । इस अवसर पर विजय सलाम जिला खेल अधिकारी, अवलोक शर्मा , जेवेन्द्र बोराडे, शिफाली मसीह, रजनी पाल, सुर्यप्रताप सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.