जैन संतों और पुजारियों पर हमले चिंताजनक, युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप कर कठोर दंड देने की मांग रखी

0

आलीराजपुर। विगत वर्षो मे देखा गया है, कि निरंतर मध्यप्रदेश मे आये दिन दलित आदिवासी पिछडो वर्गों पर अत्याचार में वृद्धि हो रही है। और अब तो मध्यप्रदेश मे साधु संत भी सुरक्षित नहीं है। विगत कुछ दिनो पहले मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर हुआ हमला बेहद चिंताजनक है। धर्म गुरुओं के साथ हुए इस तरह के हमले भाजपा प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करते हैं।

अतः इस प्रकार के कृत्य करने वाले गुंडे प्रवृत्ति के लोगो पर शक्त से शक्त कार्यवाही कर एक मिशाल कायम की जाय, जिससे की विगत समय में ऐसा कृत्य करने से पहले विचार अवश्य करे  इसी क्रम में देवास के माता मन्दिर परिसर में भी पडितजी के साथ जिस तरह रात के समय मारपीट और पठ खुलवाने का कृत्य किया गया है वह कतई सही नहीं ठहराया जा सकता। कही न कही प्रदेश में पुलीस  की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है मेरा प्रदेश सरकार से ओर मुख्य मंत्री जी से अनुरोध है कि इस घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न घटित हो इसी को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन देते समय ,पार्षद कृष्णा मावड़ा मंडल अध्यक्ष धनसिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पचाया,सरपंच नीलेश चौहान आई टी जिला अध्यक्ष मनिष चौहान,नितिन भिंडे, प्रदीप सोनी केरला चौहान, विक्की डूडवा, जुवान डूडवा, बबलू बरिया गोलू डावर,दुर्गेश भाई,नंदू भाई,रोशन गोविन्द भाई मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.