किसान पुत्र बहादुर सिंह डावर का विधि संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन 

0

आलीराजपुर। आदिवासी अंचल आलीराजपुर जिले के सोंडवा विकासखंड के एक छोटे से गांव से आने वाले किसान पुत्र बहादुर सिंह डावर का चयन विधि संकाय (Law) के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2025 में उन्होंने सफलता प्राप्त की है। बहादुरसिंह आदिवासी छोटे से गांव ककड़वाल के रहने वाले हैं। उनके पिता शंकर डावर किसान है। बहादुर ने बताया मेरी प्रारंभिक शिक्षाक शासकीय हाई स्कूल सिलौटा और हायर सेकेंडरी स्कूल छकतला से पूरी हुई। इसके बाद शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी से (विज्ञान संकाय) बीएससी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन ( विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) से एलएलबी किया, एलएलएम के साथ ही बहादुर ने एमपी सिविल जज की तैयारी करते हुए UGC NET & JRF Qualify किया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.