लोहित झामर, मेंघनगर
कपडे कैसे भी हो महँगे हो या सस्ते हो लेकिन हर सनातनी को अपनी ब्रांडिंग करना चाहिए गले मे कंठी और माथे पर तिलक लगाना चाहिए l यही सबसे बडा ब्रांड है जो आपको आम लोगो के बीच भगवान के व्यक्ति की तरह स्थापित करता हैँ….ईश्वर की भक्ति का प्रभाव आपके चेहरे पर दिखना चाहिए ये बात देवी चित्रलेखा जी ने श्रीमद भागवत कथा में शनिवार को कही l उन्होंने ” मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी ” भजन गाकर बताया कि ईश्वर से बस उसकी कृपा माँगो….एक बार सच्ची भक्ति मिल जाये तो वैभव आने के बाद भी नही जाती l कलयुग में श्रीमद भागवत कथा ही श्रीकृष्ण का स्वरूप हैँ l देवी चित्रलेखा जी ने श्रीहनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा कि श्रीराम को प्रसन्न करना है तो हनुमान जी की सेवा करो भगवान राम भी हनुमानजी की सेवा करने वालो से ही प्रसन्न होते हैँ….प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन ने मंच से श्रीहनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित धार्मिक जनसमुदाय का प्रतिवर्ष सफल और अनुशासित बनाएँ रखने के लिएँ आभार व्यक्त किया l जैन ने कहा जब तक मेरी साँस चलेगी तब तक सनातन संस्कृति और धर्म को मजबूत करने वाले आयोजन करता रहूँगा….

पूर्णाहुति के साथ हुई श्रीहनुमान जी की महाआरती….
आयोजन के शनिवार को विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ की पूर्णाहुति सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन पूजा जैन अंकित जैन अंतिम बाला जैन जूही जैन हितेश चोरडिया बिन्नी जैन अर्चित जैन हार्दिक कोठारी ने जिसमे विशेष रूप से समाजसेवी ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा भी पहुँचे और श्रीरामभक्त हनुमान जी महाआरती में सहभागिता कर मंदिर दर्शन किए….श्री हनुमान जयंती की पावन अवसर पर विशेष रूप से फुटतालाब में श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया था आरती करने के लिए भारी संख्या में लोग ग्रामीण अंचलों से भी पहुँचे इस अवसर पर श्री जैन ने सभी को श्री हनुमान जयंती की बधाई देते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की…. इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक स्वरूप में सजाया गया मंदिर के महंत दिलीप दास जी महाराज टाट वाले बाबा ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की….मंदिर दर्शन करने कांग्रेस के नेता जसवंत भाबर और जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम जसवंत भाबर भी पहुंची।
