थांदला । दिनांक 11 अप्रैल शुक्रवार को दशा नागर समाज थांदला द्वारा समाज के कुल देवता भगवान श्री हाटकेश्वर महादेव का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय हरिहरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से भगवान श्री हाटकेश्वर को रजत पालकी में विराजित कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न हुई।
