खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, अधिष्ठा अनुष्का को सुनने पहुंचे श्रोता, कल हनुमान जयंती पर होंगे भव्य आयोजन
लोहित झामर, मेघनगर
बृज में जाओ तो सबसे पहले यमुना जी के दर्शन कर फिर गिरिराज जी के दर्शन करें और उसके बाद सभी जगह दर्शन करने जाएँ क्योंकि ये सबसे पहले प्रकट हुए थे सबसे प्राचीन दर्शन है ये बृज के….हमारे दुख हमारी समस्या को भगवान ही दूर कर सकते है l जब हमारी भक्ति उच्च स्तर पर पहुँचती तब हमको महारास में प्रवेश मिलता हैँ l उपरोक्त बाते प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर देवी चित्रलेखा जी ने श्रीमद भागवत कथा में कही l उन्होंने शुक्रवार को श्रीमद भागवत कथा ने बृज में कैसे श्रीगिरीरराज जी ने इंद्र के मान को तोडा इसकी कथा सुनाई l कथा में झाँकी के माध्यम से भगवान श्रीकृष्णरुक्मणी विवाह का सुँदर वर्णम भी में किया गया l विवाह में आयोजक सुरेश चंद्र पूरणमल जैन उनकी धर्मपत्नी सीमा सुरेश जैन और परिवार की सुपुत्रियों ने भी भाग लिया l इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओ में भी नृत्य के माध्यम से भक्ति का पवित्र उत्साह दिखाई दिया l देवी चित्रलेखा जी ने ” चले आओ चले आओ तुम्हे अपनी सुनानी है ” भजन गाकर भक्ति के रस को और प्रगाढ कर दिया l
