स्मार्ट बैग लेने पहुंचे विद्यार्थी भरी गर्मी में परेशान होते रहे विद्यार्थी, 10.30 बजे शुरू होने वाला कार्यक्रम साढ़े तीन घंटे बाद शुरू हुआ
भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर में विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण किया गया। विद्यार्थियों को स्कूल बैग देने के लिए सुबह 9 बजे बुला लिया गया था। कार्यक्रम साढ़े 10 बजे शुरू होना था। लेकिन अतिथियों के आने के बाद दोपहर करीब 2 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान विद्यार्थी भूखे प्यासे परेशान होते रहे। यह स्थिति सांसद अनिता चौहान और जिला अध्यक्ष मकु परवाल के लेट आने के कारण बनी।
