पेटलावद के इस गांव में प्रदीप बस पर हुआ फिल्मी स्टाईल में हमला…चारो तरफ से चले पत्थर ओर लट्ठ 

0

शान ठाकुर, पेटलावद

अभी से कुछ देर पहले पेटलावद पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खामडीपाड़ा में यात्रियो से भरी प्रदीप बस पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया, हमले में बस चालक-परिचालक व बस में सवार एक मासूम बच्ची सहित कई यात्री घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि बस पर हमला करने वाले लोग एक अन्य बस से ग्राम खामड़ीपाड़ा पहुंचे और उन्होंने अचानक प्रदीप बस को रुकवा कर उस पर हमला बोल दिया। घटना को अंजाम फिल्में स्टाइल में दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पर चारों ओर से पत्थर बाजी हो रही थी। बस में मौजूद लोगों ने अंदर से बस के दरवाजे बंद कर दिए। अन्यथा जिन लोगों ने हमला किया वह बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते थे। हालांकि यह विवाद क्यों हुआ है और आखिर इस विवाद के पीछे वजह क्या है? यह तो जांच का विषय है। प्रथम दृष्टि मामला बसों में सवारियां लाने ले जाने को लेकर बताया जा रहा है। घटना को लेकर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है घायल चालक-परिचालक ओर यात्रियों को पेटलावद सिविल अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जिस समय बस में हमला हुआ तब सभी लोग सहम गए। महिलाओ ओर बच्चे रोते बिलखते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.