वृंदावन की पूनम दीदी की भजन संध्या में भावुक हुए श्रद्धालु

0

लोहित झामर, मेघनगर

भगवान मिलने के बाद भी काम तो भक्ति ही आयेंगी सत्संग ही आएगा….कोई परिचय पूछे तो गर्व से कहो मैं भारत की भूमि से हूँ अपने सनातन धर्म पर गर्व करों अपने हिन्दू होने पर गर्व करो हमारा सौभाग्य है कि हमको भगवान ने भारत की भूमि पर जन्म दिया l युवाओं को धर्म को आगे ले जाना चाहिए l पूरी दुनिया भी जोर लगा दे तो सनातन धर्म को नही मिटा सकता l जब तक धरती रहेगी तब तक सनातन धर्म जीवित रहेगा l 

धर्म है तो हम जीवित है धर्म ही सही मार्गो को प्रशस्त करता है…. भगवान से जुडे भजनों को अपनी मीठी वाणी में गाकर भी देवी चित्रलेखा जी ने श्रीमद भागवत कथा के प्रमुख दृश्यों का वर्णन किया l उन्होने कहा कि धर्म बचेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे गौ माता की सेवा सबको करनी ही चाहिए गौ माता वात्सल्य का श्रेष्ठ स्वरूप है l  गौ सेवा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है l  भगवान राम और भगवान कृष्ण इस देश की पहचान है l बुधवार को फुटतालाब में चल रही श्रीमद भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोउत्सव मनाया गया l नंद उत्सव श्री कृष्ण जन्मोत्सव में लोगों का उत्साह  चरमोत्कर्ष पर दिखाई दिया l  इस अवसर पर  सीमा सुरेश जैन और परिवार ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव में विशेष रूप से फूलों की वर्षा कर भगवान का अभिनंदन और स्वागत किया विशेष रूप से इस अवसर पर खिलौने और बिस्कुट के साथ महाप्रसादी भी वितरित की गई l भगवान को माखन और मिश्री का भोग लगाया गया सभी ने एक दूसरे को श्री कृष्ण जन्म उत्सव नंद उत्सव की बधाई दी अधिकतर महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर आई थी सभी ने नृत्य कर भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशियां मनाई।

वृंदावन की पूनम दीदी की भजन सँध्या में भावुक हुए श्रद्धालु

वही मंगलवार शाम वृंदावन से फुटतालाब पहुँची प्रख्यात भजन गायक और संत पूनम दीदी ने जब इस दिल मे बसाने को हरी अपने चरण दे दो….मुझे अपने ही रँग में रंग ले मेरे यार सांवरे जैसे श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे भजन गाये तो श्रद्धालुओं की आँखे छलक आयी l पूनम दीदी को सुनने रानापुर आलीराजपुर पास के राज्य गुजरात से भी लोग पहुँचे l उनके भावनात्मक भजनों के बीच भक्तों ने नृत्य भी किया l उनके साथ आये सभी कलाकारो भी लगातार सराहना की गयी सुरेश चंद्र पूरणमल पप्पू भियाँ राजेश रिंकु जैन जैकी जैन और परिवार ने अभिनंदन कर उनका आत्मीय स्वागत किया l विशेष रूप से इस अवसर पर फुटतालाब प्रांगण में श्रीखाटू श्याम जी का दरबार भी सजाया गया था ज्योत भी प्रज्ज्वलित की गयी थी l बड़ी संख्या में खाटू श्याम जी के भक्तों ने दर्शन किए वहीं सुरेश चंद पूरणमल जैन और परिवार द्वारा पूर्णाहुति कर खाटू श्याम जी की महा आरती भी की गई l

आयोजन समिति के सभी सदस्यों के साथ वरिष्ठ सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकु जैन जैकी जैन ने बतायाकि आज  अनुष्का अधिष्टा देवी द्वारा श्रीखाटू श्याम जी के भजन और महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जैन भजनो की प्रस्तुतियां दी जायेगी l उन्होंने नगर और जिले के लोगो के साथ ग्रामीण अंचल की माताओं बहनों से भी विनम्र आग्रह किया कि प्रतिदिन प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक कथा में पधारे  शाम 8 बजे धार्मिक भजनों के कार्यक्रम में भी आये साथ ही प्रतिदिन सुबह शाम होने वाली श्रीरामभक्त हनुमान जी की महाआरती में भी सम्मलित हों l

Leave A Reply

Your email address will not be published.