कल भव्य  कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा फुटतालाब का श्रीहनुमान जयंती महोत्सव

0

लोहित झामर, मेघनगर 

प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर श्रीगणेश महालक्ष्मी महासरस्वती एवँ माँ अंबे जी की प्रतिष्ठा की वर्षगाँठ एवँ श्रीहनुमान जयंती के अवसर पर आज से प्रदेश का सबसे चर्चित धार्मिक महोत्सव प्रारंभ होगा मौसम की शुरुआत शाम 4:00 बजे कलश यात्रा के साथ होगी कलश यात्रा में 2000 महिलाओं की शामिल होने की जानकारी देते हुए श्रीहनुमान जयंती महोत्सव समिति के सदस्य और प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी श्रीसुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन जैकी जैन और मंदिर के  महंत दिलीपदास जी महाराज ने बताया कि कलश यात्रा टाटा सर्विस सेंटर से फुटतालाब हनुमान मंदिर तक जाएँगी वही पर श्रीमद भागवत कथा की स्थापना और प्रारंभ होगा।

श्रीमद् भागवत कथा प्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी द्वारा की जाएगी आयोजन को लेकर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अधिक भव्य तैयारियाँ  की जा रही है आयोजन को लेकर मंदिर प्रांगण आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है वही मंदिर की साज सज्जा भी लगातार की जा रही है बड़ी संख्या में आयोजन समिति के कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में लगे हैं उल्लेखनीय की इस धार्मिक महोत्सव की प्रतीक्षा जिले भर के लोगों के साथ पड़ोसी राज्य गुजरात और राजस्थान के लोगों को भी रहती है बाहर से आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखकर व्यवस्थाओं को जुटाया जा रहा है विशाल कथा पंडाल अपनी सुंदरता को एक भव्य आयोजन की ओर ले जा रहा है यह पहली बार है जो 3000 स्क्वायर फीट का कथा पंडाल बनाया गया है  आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने नगर जिले और प्रदेश की जनता से आयोजन को सफल बनाने का विनम्र आग्रह किया हैँ…. यह आयोजन 6 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक चलेगा जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है जताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.