भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा फुटतालाब का श्रीहनुमान जयंती महोत्सव

0

लोहित झामर, मेघनगर 

प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर श्रीगणेश महालक्ष्मी महासरस्वती एवं माँ अंबे जी की प्रतिष्ठा की वर्षगाँठ एवँ श्रीहनुमान जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य धार्मिक उत्सव का आयोजन होने जा रहा है।

जानकारी देते हुए श्रीहनुमान जयंती महोत्सव समिति के सदस्य और प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन, राजेश रिंकू जैन, जैकी जैन और मंदिर के  महंत दिलीपदास महाराज ने बताया कि 6 अप्रैल से भव्य कलश यात्रा के साथ यह महोत्सव प्रारंभ होगा l कलश यात्रा टाटा सर्विस सेंटर से फुटतालाब हनुमान मंदिर तक जाएँगी वही पर श्रीमद भागवत कथा की स्थापना और प्रारंभ होगा l श्रीमद भागवत कथा प्रख्यात विदुषी देवी चित्रलेखा जी द्वारा की जाएगी l आयोजन 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगा l  7 अप्रैल  को शाम वृदांवन के कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुतियां  8 अप्रैल मंगलवार को भजन सँध्या पूनम दीदी वृंदावन द्वारा  की जाएगी l 9 अप्रैल को बुधवार महावीर जयंती को वैभव वाघमारे जैन भजनों की प्रस्तुतियाँ देगे   10 अप्रैल को अनुष्का अधिष्टा देवी द्वारा श्रीखाटू श्याम जी की भजन संध्या  11 अप्रैल  कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमे अंतरराष्ट्रीय कवि तेजनारायण बैचेन हास्य कवि नई दिल्ली पँ महेंद्र मधुर गीतकार सुश्री प्रीति पाण्डे श्रृंगार रस राजस्थान मुकेश मासूम हास्य गीतकार मुम्बई निसार पठान भाग लेगे l 

श्रीहनुमान जयंती पर 12 अप्रैल शनिवार को भारत के बडे लोकप्रिय गायक हँसराज रघुवंशी भगवान भोलेनाथ और श्रीराम भक्त हनुमान जी के भजनों की प्रस्तुति देगे l  प्रतिदिन देवी चित्रलेखा जी द्वारा श्रीमद भागवत कथा प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी l प्रतिदिन भंडारा दोपहर 3 से 6 बजे तक रहेगा l भव्य मेला  प्रतिदिन रहेगा वही श्रीराम भक्त हनुमान जी की महाआरती सुबह और शाम होगी l प्रतिदिन निशुल्क बस सेवा अगराल और मेघनगर से रहेगी l आयोजन को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में है. आज कथा पंडाल 100*300  फीट का आकार दिया गया जो कथा को एक भव्य आयोजन की ओर ले जाएगा.आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने नगर जिले और प्रदेश की जनता से आयोजन को सफल बनाने का विनम्र आग्रह किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.