बाल संस्कार ज्ञानशाला में हनुमान चालीसा के सुंदर लेखन में कृतिका पाटीदार ने हासिल किया पहला स्थान 

0

पेटलावद। ग्राम बनी में कष्टभंजन रामायण मित्र मंडल के तत्वाधान में बाल संस्कार ज्ञानशाला का आयोजन प्रति मंगलवार को किया जा रहा है। जिसमें 5 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं द्वारा निशुल्क रूप से बाल संस्कार ज्ञानशाला में शामिल होकर धर्मज्ञान लिया जा रहा है। ज्ञानशाला के संचालक निलेश परमार द्वारा बताया कि प्रति मंगलवार को ग्राम बनी में राम मंदिर पर बाल संस्कार ज्ञानशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें बालक बालिकाओं के बीच हनुमान चालीसा के पाठ के लेखन हेतु प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें बालक बालिकाओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बालक-बालिकाओं का पुरस्कार देकर सम्मान भी किया गया। प्रतियोगिता में ग्राम बनी निवासी कृतिका पाटीदार द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का सुंदर लेखन कर पहला स्थान हासिल किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.