श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय के लिए हुआ भूमिपूजन

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया

श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर जल्द ही श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ के भव्य जिनालय का निर्माण होगा। उक्त जिनालय में शंखेश्वर पार्श्वनाथ के साथ ही नाकोड़ा भेरूजी, मणीभ्रदजी, पद्मावतीजी,अम्बिका देवी, राजेंद्रसूरीजी, गौतमस्वामीजी, हेमंद्रसूरीजी, जयप्रभविजयजी की प्रतिमा की स्थापना भी होगी। उक्त भव्य जिनालय के भूमि भामाशाह जिनेन्द्र रणजीतसिंह बाफना परिवार ने ट्रस्ट को भूमि दान करने की घोषणा की। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा लाभार्थी बाफना परिवार का बहुमान मुनि मंडल की निश्रा में किया गया। 

बुधवार सुबह जाजम के लाभार्थी राजमल मारु परिवार के साथ मुनि मंडल की निश्रा में ढोल ढमाकों के साथ गुरु मंदिर से जुलूस निकला। जो कि श्री सांचल सोनणा तीर्थ धाम पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। गच्छादिपति आचार्यदवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्रसूरीश्वजी व दिव्यचंद्रविजयजी, वैराग्ययशविजय आदि ठाणा-3 की पावन निश्रा में मंदिर शीला के चढ़ावे हुए। ट्रस्ट द्वारा सभी शिला लाभार्थियों का बहुमान किया गया। 

इस अवसर पर तीर्थ गादिपति विवेक लुणावत, भूमि दानदाता जिनेंद्र बाफना, मुख्य परामर्शदाता भंवरलाल बाफना, अध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा, उपाध्यक्ष प्रवीण मेलीवार व मनोज बरबेटा, कोषाध्यक्ष मयंक बाफना, सचिव दीपक तांतेड, सहसचिव अजय मेहता ट्रस्टी मनीष नाहर, राजेंद्र मेहता, अर्पित राठी, धर्मचंद जैन, अनिल जैन, विकास मेहता, शेलेष जैन व पवन राठौर आदि समाजजन उपस्थित थे।

ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मयंक बाफना ने बताया कि उक्त भव्य जिनालय का निर्माण गच्छादिपति हितेशचंद्रसूरीश्वजी व दिव्यचंद्रविजयजी, वैराग्ययशविजय आदि ठाणा-3 की पावन निश्रा में तीर्थ गादिपति विवेक लुणावत के सानिध्य में होगा। आचार्य श्री द्वारा तीर्थ श्री पार्श्व सांचल सोनाणा तीर्थ धाम के नाम से अलंकृत किया गया। नवकारसी का लाभ मनीषकुमार चांदमल नाहर परिवार बिडवाल व मोवनदेवी घेवरचंद चोपड़ा परिवार मुंबई ने लिया। वहीं स्वामीवातसल्य ट्रस्ट द्वारा रखा गया। 16 अप्रैल को मुनि मंडल की निश्रा में शीला पूजन के साथ ही मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.