आपसी विवाद में पुत्र ने ली पिता की जान

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम भूतेड़ी मैं बीती शाम को पिता – पुत्र के बीच हल्की बहस हुई , बहस ने उग्र रूप ले लिया जिसमे पुत्र ने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया । बताया जा रहा है कि अमरसिंह पिता बुचा भूरिया उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम भूतेड़ी अपने पुत्र कमल पिता अमरसिंह भूरिया के साथ घर के बाहर बैठा था । अचानक दोनो के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई और थोड़ी ही देर में दोनों के बीच शुरू हुई बहस इतनी बड़ गई की पुत्र ने अपने ही पिता की सर मैं पत्थर मार कर जान ले ली और मौके से फरार हो गया । फिलहाल कालीदेवी पुलिस ने आरोपी पुत्र कमल पिता अमरसिंह भूरिया के खिलाफ B.N.S की धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है । आरोपी की तलाश जारी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.