जीवन राठोड़, सारंगी
गाय गुरू गोविंद गौ सेवाश्रम गोशाला सारंगी, ग्राम पंचायत सारंगी और भारतीय पत्रकार संघ के सहयोग से एसएमएस हास्पीटल बडौदा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और आयोजित शिविर का लाभ लिया। जिसमें 257 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
शिविर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निरीक्षक दिनेश शर्मा ने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन होना अच्छा संदेश है। पत्रकारों के द्वारा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्य करना उत्साहपूर्ण है। बडे अस्पतालों में गरीबों को इलाज का लाभ मिलना बडा मुश्किल है किंतु ऐसे शिविर का आयोजन वास्तविक बीमारों को लाभ पहुंचाते है।
