राणापुर। महाशक्ति महिला मंडल रानापुर की समस्त महिलाओ की और से मुख्यमंत्री शासन के नाम से एक ज्ञापन मप्र की महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया को दिया । जिसमें उन्होंने यह मांग की समस्त शासकीय एवम अशासकीय विद्यालयों में समस्त छात्र और छात्राओ को आत्म सुरक्षा हेतु स्कुलो में ट्रेनिंग देने के लिए विशेष कक्षा एवं विशेष शिक्षको की नियुक्ति की जाये । जिसमे जुडो कराटे एवम अन्य जो भी आत्म सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग होती है । उन्हें कक्षा पहली से लगाकर कक्षा बारवी तक के बच्चों को ट्रेनिग दी जाये । ताकि वर्तमान समय में छात्राओ के साथ जो गलत व्यवहार या छेडखानी की वारदाते जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उससे छात्र एवम छात्राए उक्त ट्रेनिंग के माध्यम से अपनी आत्म सुरक्षा स्वयं कर सकगें । महाशक्ति मंडल ने मुख्यमंत्री जी से नई शिक्षानीति में भी छात्राओं की आत्म सुरक्षा के बारे में एक चेप्टर रखने की मांग की है । इस अवसर पर महाशक्ति महिला मण्डल की सदस्य यशवी शाह , प्रीति सेठिया,श्रीमती मनीषा चिचाणी, रेखा कटारिया नगर परिषद अध्यक्षा सुश्री दिपमाला नलवाला उपाध्यक्षा प्रियंका सोनी, पार्षद रीना सकलेचा उपस्थित थे।
