झाबुआ। जिला जेल कारागृह झाबुआ में मप्र वक्फ बोर्ड के चेरमैन डॉ. सनवर पटेल साहब के मार्गदर्शन मे झाबुआ जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष परवेज हुसैन के नेतृत्व में झाबुआ जेल में बंद कैदियों के लिए रोजा इफ्तार का प्रोग्राम किया गया।
जिला कमेटी के जमील हुसैन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रमजान माह के मुबारक मौके पर 26 वे रोज़े पर जिला जेल में बंद रोजेदार कैदियों को जेल परिसर में कमेटी की तरफ से सभी रोजदारों को और गैर रोज़ेदार हिन्दू भाइयों को रोजा इफ्तार का आयोजन कर फल फ्रूट शरबत वितरण किया गया।
