पाणिग्रहण संस्कार 16 संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण है, इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण गृहस्थ आश्रम की शुरुआत होती है – मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव 

0

आलीराजपुर | सभी दूल्हो से कहना चाहता हु कि हम बेटियों के रूप में अपने घर की रौनक आपको सौंप रहे है, आप इनका ख्याल रखियेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 1369 नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए यह बात अलीराजपुर खेल परिसर में आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज एक साथ 1369 बेटियों के हाथ पीले हो रहे है यह देखकर मन संतोष से भरा जा हुआ है। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर मां नर्मदा मैया की धरती एवं इस धरा को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली होने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है, ताड़ के बड़े बड़े वृक्ष लह लहा रहे है उन्होंने कहा कि नर्मदा मैया के किनारे 2002–03 से बांध बनाना प्रारंभ हुए है, जिसके बाद से अलीराजपुर क्षेत्र में सिंचित भूमि का रकबा बढ़ा है और आर्थिक समृद्धि आई है। 

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि निर्वाचन के पूर्व वादा किया था कि कन्यादान योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाएगी, आज अलीराजपुर में 1369 नव वधु को 7 करोड़ 52 लाख की राशि कन्यादान के रूप में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पाणिग्रहण  संस्कार 16 संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण है, इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण गृहस्थ आश्रम की शुरुआत होती है। उन्होंने सभी नव दंपत्तियों से कहा कि आज इस रस्म के पश्चात दो परिवारों का मिलन हो रहा है, आपको नए माता पिता एवं एक नया परिवार मिलेगा।

आर्थिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयास- मुख्यमंत्री डॉ यादव

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि अभी दिसम्बर 2024 में जिले को 2000 करोड़ रुपए की सोंडवा उद्वहन परियोजना सौगात दी है, जिसके माध्यम से 169 ग्रामों को सिंचाई के लिए जल प्राप्त होगा । प्यासे खेत को जब पानी मिलेगा तो सोने के सामान फसल प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है, उन्होंने कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को निर्देशित किया कि सभी कृषकों का गेहूं विक्रय करना सुनिश्चित करे। सरकार सभी कृषकों का गेहूं खरीदेगी। उन्होंने कहा कि गेहूं के लिए 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के रूप में दिया जा रहा है, इसके साथ ही दूध की खरीदी पर भी 5 रुपए लीटर बोनस आने वाले समय में दिया जाएगा। शासन का उद्देश्य है कि प्रदेश का दुग्ध उत्पादन 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाए ताकि कृषकों को आय का नया साधन मिले।

विकास को समावेशी बनाने के लिए जिला विकास समिति का गठन किया जाएगा– मुख्यमंत्री डॉ यादव

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही जिला विकास समिति का गठन किया जाएगा ,जिसके माध्यम से जिले के गणमान्य नागरिक, व्यवसायियों के सुझावों को प्राप्त कर जिले की समावेशी विकास की प्रक्रिया में उन्हें भी जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री कलेक्टर डॉ बेडेकर को निर्देशित किया कि 220 केवी ग्रिड  ककराना घाट एवं कन्या खेल परिसर का प्रपोजल भेजे ताकि स्वीकृत किया जा सके।उन्होंने कहा कि अलीराजपुर जिला उद्योग के माध्यम गुजरात की जगह अलीराजपुर में हीरा परिष्कृत करने का कार्य किया जाएगा ताकि अलीराजपुर के हुनरमंद नागरिक जिले में ही रोजगार प्राप्त कर सके, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ही एकमात्र प्रदेश जहां खदान से हीरा प्राप्त  होता है, अलीराजपुर में ही हीरे का कार्य हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। उसके साथ ही उन्होंने कृषि आधारित उद्योग के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की भी बात अपने उद्बोधन में की।

उन्होंने बताया कि धरती आबा योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पक्के घर बनाने, फलिया फलिया तक पानी एवं बिजली पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों को लाडली बहना योजना के माध्यम से 1250 रुपए प्रतिमाह अंतरित किए जा रहे है, किसान सम्मान निधि के माध्यम से कृषकों की सहायता की जा रही है,नए उद्योग स्थापित किया जा रहे है । उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 4 बार अलीराजपुर आ चुका हु आने वाले समय में भी आकर अलीराजपुर जिले की सभी मांगों को पूर्ण करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव का भव्य स्वागत

कार्यक्रम स्थल पर द्वार पर मुख्यमंत्री डॉ यादव का स्वागत ढोल मांदल की थाप पर उत्साह पूर्ण ढंग से जनजातीय नृत्य के द्वारा नृतक दलों ने पुष्प वर्षा के बीच उनका भव्‍य एवं आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव भी ढोल मांदल की थाप पर झूम उठे। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा नारी सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में कन्या पूजन किया एवं उन्हें गिफ्ट सौंपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। दीप प्रज्वलन के पश्चात कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव को पुष्पगुच्छ, मुख्यमंत्री जी की हस्त निर्मित तस्वीर एवं जनजातीय संस्कृति को परिलक्षित करती हुई पेंटिंग, तीर कमान एवं जैकेट भेंट कर स्वागत किया। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने पुष्प वर्षा कर सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधारे नव दंपत्तियों के परिवार जनों का स्वागत किया । 

इसके पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संतोष परवाल द्वारा स्वागत भाषण का उद्बोधन किया गया ।  तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने विशाल जनसमूह एवं नव युगल दंपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि मुख्‍यमंत्री डॉ यादव हमारे बीच सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए है उन्होंने कहा कि अलीराजपुर पिछड़े जिलों की श्रेणी में रखा जाता था परंतु पिछले 20 वर्षो में जिले की आर्थिक प्रगति के लिए शासन द्वारा किये गए प्रयासों से जिले में आमूल चूल परिवर्तन आए है । मुख्‍यमंत्री डॉ यादव द्वारा सोण्डवा उद्वहन योजना की सौगात से जिले मे खुशहाली आई है । जिले में धरती आबा योजना के लागू होने से 2029 तक गरीब की जिंदगी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा , उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री डॉ यादव को धन्‍यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि जिले को हाल ही में बजट के माध्‍यम से 3 सौ करोड़ रुपये की रोड एवं अधोसंरचना निर्माण की सौगात प्राप्‍त हुई है । अलीराजपुर शहर के लिए  87 करोड़ की लागत से बाईपास की भी स्‍वीकृति प्राप्‍त हुई है । जिसके कारण आवागमन सुगम होगा एवं शहर की प्रगति को नई गति मिलेगी ।

मंच से 12 हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने मंच से अलीराजपुर जनपद के ग्राम गिराला निवासी नुरी पिता नाथु भिड़े, हरसवाट निवासी रंजिता पिता सुरभान चौगढ, कट्ठीवाड़ा जनपद से ग्राम केल निवासी शरमी पिता करम सिंह कनेश एवं ग्राम केलरी निवासी लीला पिता शंकर कनेश,चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद से ग्राम गिरधा निवासी गौरी पिता कंप सिंह एवं सुनीता पिता मगन ,उदयगढ जनपद से वेकलगांव बडी निवासी मंजु पिता बिरम सिंह एवं मोटा उमर निवासी रीना पिता कुंवर सिंह चौहान , सोण्डवा जनपद से ग्राम साकडी निवासी अंजना सोलंकी एवं ग्राम बयडिया निवासी रायना अवास्या,जोबट जनपद से ग्राम बलेडी निवासी कविता मौर्य एवं ग्राम कन्दा निवासी  शंकर बाई डावर को कन्यादान के रूप में 49000 रुपए का चेक सौंपे ।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष  हजरी बाई खरत , जनपद अध्यक्ष  सुनिता इंदर सिंह चौहान , भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष मकू परवाल , आईजी  अनुराग , पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री अर्थ जैन , अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह बघेल , संयुक्‍त कलेक्‍टर  प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर  निधि मिश्रा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रदीप पटेल , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  नीरज नामदेव , अश्विनी कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी 1369 नव दंपत्तियों के साथ पधारे परिवारजन ,मीडिया के प्रतिनिधि एवं बडी संख्‍या में आमजन उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.