भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर से करीब 22 किमी दूर गुजरात के दाहोद के मोटी खरज में एक प्राचीन मंदिर है। 20 वर्ष से मोटी खरज ग्राम में पुराना मंदिर है। इस बलिया देव को खाटू श्याम जी के नाम से भी जाना जाता है। खाटू श्यामजी श्याम बाबा के नाम से भी जाना जाता है। जिन्हें कृष्ण भगवान से वरदान मिला था कि कलयुग में आपकी पूजा हर-घर में आप की पूजा होगी और आपको मेरे नाम से जाना जाएगा श्याम नाम पूजा जाएगा।
देखिए वीडियो…