रायपुरिया के शिक्षक महेशचंद्र शर्मा का निधन, पढ़िए कहां से निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

0

रायपुरिया। अध्यापक महेशचंद्र शर्मा का निधन हो गया। शर्मा लंबे अंतराल से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षक रहते हुवे आदिवासी क्षेत्र में मिलनसार तथा व्यवहार कुशल व्यक्तिव के होते हुवे बच्चों को शिक्षा दे रहे थे। वर्तमान में वह पेटलावद विकासखण्ड के ग्राम मातापाडा में पदस्थ थे। उन्होंने हरसमय जीवन में सदैव दुसरो को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। शिक्षक रहते हुवे अपने दोनों पुत्रों को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया । महेशचंद्र शर्मा जीइंजीनियर कीर्तेश गोलू शर्मा तथा रोशन कान्हा शर्मा के पिता थे। शर्मा का अंतिम संस्कार बदनावर में उनके निज निवास सब्जी मंडी रोड वीर मानी कालोनी से 4 बजे निकाली जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.