पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण बल की रिहर्सल करवाई, आवश्यक निर्देश दिए

0

आलीराजपुर। दिनांक 26.03.2025 को पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा संपूर्ण बल की रिहर्सल करवाई गई एवं ड्यूटी के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिये गये।दिनांक 27.03.2025 को जिला मुख्‍यालय अलीराजपुर में डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री म.प्र. शासन जिला झाबुआ से हेलीकॉप्‍टर से ग्राम मालवई हेलीपेड पर आगमन करेंगे । बाद कारकेड से रवाना होकर खेल परिसर सेमलपाटी में आयोजित मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना अंतर्गत कुल 1369 जोडो के सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

मुख्‍यमंत्री के भ्रमण के दौरान मार्ग व्‍यवस्‍था को 04 सेक्‍टरों में बांटा गया है जो क्रमश: 1. हेलीपेड से रेल्‍वे पुल तक 2. रेल्‍वे पुल से सांची पाईंट एस.पी. ऑफिस के पास 3. सांची पाईंट उमराली नाका से सीएमएचओ निवास के सामने तिराहा तक 4. सीएमएचओ निवास के सामने तिराहा से पुराना आर.टी.ओ. तक रहेगी । पार्किंग व्‍यवस्‍था 06 स्‍थानों पर रखी गई है जो क्रमश: 1. हेलीपेड के पास 2. महेश भिण्‍डे की भूमी (आमजन चार पहिया वाहन) 3. पिंटू सेठ के ढाबे के पास (आमजन दो पहिया वाहन) 4. पुराना आरटीओ कार्यालय (आमजन दो एवं चार पहिया वाहन) 5. खेल परिसर के सामने पार्किंग (व्‍हीआईपी पार्किंग) एवं 6. व्‍हीव्‍हीआईपी पार्किंग खेल परिसर कार्यक्रम स्‍थल रहेंगे । खेल परिसर के प्रथम प्रवेश द्वार को व्‍हीआईपी प्रवेश द्वार बनाया गया है तथा द्वितीय द्वार को आमजन प्रवेश द्वार बनाया गया है जहां से वर-वधु उनके परिवारजन एवं आमजनता, मीडिया प्रवेश करेगी । संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था हेतु 01 अति. पुलिस अधीक्षक, 07 उपुअ/अअपु, 16 निरीक्षक, उनि/ सउनि 70, प्र.आर. 78, आरक्षक 240, एवं 01 विसबल कम्‍पनी इस प्रकार लगभग 482 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी एवं 300 कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है । आमजन की सुरक्षा हेतु 02 एम्‍बुलेंस एवं 02 फायर ब्रीगेड लगाई गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.