झाबुआ। प्रदेश भाजपा के निर्देश पर जिला भाजपा की शनिवार को एक वृहद बैठक स्थानीय भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। उक्त वृहद बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शन देने के लिए पेटलावद विधायक व भाजपा नेत्री निर्मला भूरिया, सीसीबी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, भाजपा अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष थांदला सुनीता वसावा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, मार्केटिंग अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्षन अतिथियों द्वारा किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि 24 अप्रैल रविवार को जिले की 376 ग्राम पंचायतों में ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 3 बजे सीधे प्रसारण के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस अवसर पर जिले की 376 ग्राम पंचायत में जिला भाजपा द्वारा एक एक प्रभारी नियुक्त किया गया है जो आज उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को मोटीवेट करने के लिए अपना कार्य करेंगे। भावसार ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इस कार्यक्रम प्रत्येक कार्यकर्ता गंभीरता से लें। उक्त कार्यक्रम में विधायक व जनप्रतिनिधि की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई। पेटलावद निर्मला भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम केन्द्र सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है हम सब भाजपा कार्यकर्ता को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिये विधायक होने के नाते मैं भी अपने क्षैत्र में इस कार्यक्रम में पहुंचकर सहभागी होने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतो के लिए भाजपा के प्रभारी बनाये गये है वे अपने दायित्व को ंभीरता से लेकर अपनी ग्राम पंचायत मे ंपहुंचने का आव्हान किया। इस अवसर पर सीसीबी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा निर्धारित समस्त कार्यक्रमो व आयोजनो में भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका अदा करें एवं आने वाले समय मे ंमिलने वाली चुनौती का सब कार्यकर्ता मिल जुलकर कर सामना करें। ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम देश-प्रदेश व गांव की तकदीर व तस्वीर बदलने वाला सिद्ध होगा। वही अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री कल्याणसिंह डामोर ने भी मार्गदर्शन करते हुए कहा कि 12, 13 व 14 को उज्जैन सिंहस्थ में आयोजित भाजपा अजजा मोर्चा एवं वनवासी कल्याण परिशद, दीनदयाल विचार मंच में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय सर संघ चालक के कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक संख्या में आदिवासी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सहभागी बनें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।
Trending
- आखिर इस बार गणतंत्र दिवस का रंग क्यों दिखा फीका..?
- आखिर इस बार गणतंत्र दिवस का रंग क्यों दिखा फीका..? मंच से गायब रहे पंच, निजी स्कूल की बेरुखी — बना चर्चा का विषय..? अर्पित चोपड़ा, खवासा जहाँ पूरा देश 26 जनवरी को गर्व और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाता है वहीं झाबुआ जिले के खवासा गांव में इस बार यह राष्ट्रीय पर्व कुछ फीका-सा नजर आया। गांव में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर कई चर्चाओं का दौर चलता रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई ग्राम पंचायत भवन पहुँची। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हर बार की तरह इस बार भी प्रभात फेरी से लेकर मंच तक कई पंचों की अनुपस्थिति साफ नजर आई। जनप्रतिनिधियों की यह गैर मौजूदगी ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। एक निजी स्कूल की प्रभातफेरी को लेकर बेरुखी खासी चर्चा का विषय बनी रही। आमतौर पर इस देशभक्ति पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है, लेकिन इस बार स्कूल के बच्चे मुख्य कार्यक्रम से दूर नजर आए। उक्त निजी स्कूल का स्टॉफ कुछ बच्चों को लेकर सीधा कार्यक्रम में पहुंचा और मंच पर बच्चों की प्रस्तुति करवाकर इतिश्री करता दिखाई दिया। प्रतिवर्ष एबीवीपी द्वारा झंडा वंदन किया जाता है लेकिन इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया गया। यह भी नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। प्रभात फेरी के पश्चात ग्राम पंचायत भवन में सरपंच गंगाबाई खराड़ी द्वारा ध्वज फहराया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और ध्वज को सलामी दी गई। आगे का कार्यक्रम कन्या स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ मंच पर भी कई पंचों की उपस्थिति नहीं दिखी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गाने पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा मिठाई वितरण किया गया। राष्ट्रीय पर्व के इस मुख्य कार्यक्रम को लेकर पंचायत द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई। कुल मिलाकर, खवासा में इस बार गणतंत्र दिवस का उत्साह कहीं न कहीं कम नजर आया। पंचों की गैर हाजरी, परंपरागत प्रभात फेरी को लेकर स्कूल की बेरुखी लोगों को खटकती रही। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसरों पर सभी को एकजुट होकर भाग लेना चाहिए, ताकि बच्चों और युवाओं में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो सके।
- 77वे गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर निवास एवं कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर नीतू माथुर ने किया ध्वजारोहण
- 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
- शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के अध्यक्ष गोविन्द भयड़िया गणतंत्र दिवस पर भोपाल में होंगे सम्मानित
- जोबट में अमृत 2.0 योजना बनी परेशानी, पाइपलाइन के बाद सड़कों के गड्ढों से जनता त्रस्त
- कोर्ट के स्टे की आड़ में अवैध क्लिनिक फिर चालू! 26 जनवरी से पहले चंद्रशेखर आज़ाद नगर में कानून बेबस या लाचार?
- जोबट विधानसभा प्रभारी रावत के नेतृत्व में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
- नवनिर्मित श्री प्राणनाथजी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, लक्की ड्रॉ खोला जाएगा
- पहले कर दी प्रेमिका की हत्या फिर खुद सौ किमी दूर जाकर फांसी पर झूला