आलीराजपुर। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता मे ओलम्पियाड सत्र 2024 – 25 अंतर्गत विषयवार चयनित कक्षा 02 से 08 के 32 प्रतिभागियों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह ऑडिटोरियम हॉल कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह , अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह , संयुक्त कलेक्टर प्रियांशी भंवर सहित अभिभावक एवं मार्गदर्शक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरूआत में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक बघेल ने अतिथियों को जनजातीय अंचल का प्रतीक अंगोछा भेंट किया । इस दौरान प्रभारी परियोजना अधिकारी बघेल ने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 22 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें 6 प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया और जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में समस्त विकासखंड के 32 प्रतिभागियों को आज सम्मान किया जा रहा है । यह सभी बच्चे कक्षा 2 से कक्षा 8 वी तक है जिन्होंने अलग अलग विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
