मरणोपरांत कृष्णकांत वाणी के नेत्रदान कराए

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर कृष्णकांत पिता दुलासाजी वाणी का रविवार शाम को निधन हो गया। उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और परिजन उन्हें जिला हास्पिटल ले गए, जहां उनका निधन हो गया। उनके तीन पुत्र एक पुत्री थी। अखिल भारतीय  और वाणी समाज नानपुर के सहयोग व साईं सेवा समिति के सदस्यों और नेत्र संकलन केंद्र के सदस्यों ने परिजन को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। परिजन की अनुमति के बाद कृष्णकांत वाणी के नेत्रदान कराए गए। परिजन को प्रेरित करने में डॉ. रजनीकांत वाणी, जितेन्द्र वाणी घोटू, देवेंद्र आर, विजय महाजन, अकलेश वाणी, पुष्पेंद्र वाणी, प्रदीप श्रीसागर कपिल राठौड़ ( समाज सेवी, गायत्री परिवार ), अजमेरसिंह ( लेब टेक्निशियन ), अश्विन  नागर ( अध्यापक ) का सहयोग रहा। नेत्रदान करने के बाद नेत्र संकलन केंद्र के सदस्यों ने परिजन को प्रशस्ति पत्र दिया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.