पिटोल पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन से जब्त की 6 लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब 

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में होली के त्यौहार के साथ शादियों के मौसम में अवैध  मादक पदार्थों की तस्करी बड़ी मात्रा में की जाती है। अवैध शराब और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा बॉर्डर क्षेत्र के थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ क्षेत्र में नहीं आना चाहिए। 

इसी कड़ी में रविवार को पिटोल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पिटोल से 5 किलोमीटर दूर ग्राम नागनखेड़ी में एक स्कॉर्पियो वाहन में अवैध तरीके से गुजरात या ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही शराब जब्त की है। जब्त शराब पिटोल चौकी पर लाया गया उसमें  शराब की पेटियों की गिनती की गई। स्कॉर्पियो गाड़ी एवं 65 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की गई। शराब की कुल कीमत 6 लाख 5 हजार 280 आंकी गई है। 

स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक Gj 01 kj 5612 वाहन क्रमांक के आधार पर शराब मलिक तक पहुंचने  के लिए पुलिस की कार्यवाही जारी है। परंतु जब स्कॉर्पियो वाहन को जप्त किया गया तब आरोपी मौके से फरार हो गया जिसको पुलिस  तलाश कर रही है। इस कार्यवाही आबकारी एक्ट की धारा 34(2),36,46 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में एसआई अशोक बघेल, एएसआई सूरसिंह चौहान, एएसआई उमेश मकवाना, एचसी वीरेंद्र, आर कैलाश,  आर अजीत, आर अनसिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.