आजाद ग्राउंड की तस्वीर बदली, पौधारोपण कर गार्डन बनाया, लाइटिंग भी की गई

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर द्वारा किए गए अथक प्रयासों से आजाद ग्राउंड की शोभा बढ़ाई गई है। चंद्रशेखर आजाद नगर में बस स्टैंड आजाद  ग्राउंड बदहाल अवस्था में था जिसे नगर पंचायत अध्यक्ष के विशेष प्रयासों से 11 लाख 94 हजार रुपए का प्रोजेक्ट तैयार कर ग्रीन झोन बनाने का प्रयास किया गया।

आमजन के लिए बैठने के लिए व पैदल घूमने  की व्यवस्था की गई लाइटिंग लगाई गई और गार्डन का निर्माण किया और व छोटे-छोटे पौधे लगे हैं। हरि घास है पैदल घूमने के लिए कहीं भी चंद्रशेखर आजाद नगर में इस प्रकार की जगह नहीं थी जो अब काफी अच्छा और सुंदर बना है। इस गार्डन का इसी प्रकार से मेंटेनेंस होता रहेगा तो अच्छा रहेगा और आमजन मानस में खुशी का माहौल है कि एक जगह तो है कि जहां हम बैठ सकते हैं घूम सकते हैं। 

नगरवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि इतना अच्छा खूबसूरत गार्डन बनकर तैयार हुआ है। पहले गंदगी का भंडार था और अब बहुत अच्छा  शानदार खूबसूरत गार्डन बनकर तैयार हो गया है। पूर्व विधायक माधोसिंह डावर का कहना है साईं मंदिर के सामने ऊपर एक बड़ा गार्डन बहुत जल्द बनने वाला है जिसका पैसा स्वीकृत हो चुका है। तीन करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.