कक्षा 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट विद्यालय में 9वीं में 98.90 और 11वीं में 99.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

पीएमश्री शासकीय कन्‍या उ.मा.वि. चन्‍द्रशेखर आजाद नगर का कक्षा 9वी एवं 11वी 2025 का वार्षिक परीक्षा परिणाम आज दिनांक 15.03.2025 को प्रात: 11.30 बजे संस्‍था प्राचार्य एवं खण्‍ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी द्वारा संस्‍था स्‍टाफ एवं कक्षा 9वी एवं 11वी की छात्राओं की उपस्थिति में वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम 98.90 तथा कक्षा 11वीं का 99.33 प्रतिशत रहा जिसमे कक्षा 9वी में प्रथम स्‍थान पर क्रमश: समन फातेमा 91.60 एवं सुहाना शेख द्वारा 91.60 संयुक्‍त रूप से प्रथम स्‍थान पर रही तथा कुमारी रवीना चौहान द्वारा 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर द्वितीय स्‍थान पर रही । इसी प्रकार कक्षा 11वी में ओवर ऑल संस्‍था में कुमारी फलक मकरानी द्वारा 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर प्रथम स्‍थान पर रही।तथा कुमारी फरीना कुरैशी द्वारा 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर संस्‍था में द्वितीय स्‍थान पर रही। संस्‍था में संकाय वार परिणाम में कुमारी फलक मकरानी वाणिज्‍य संकाय से प्रथम स्‍थान पर, कुमारी फरीना कुरैशी कला संकाय तथा कुमारी काजल राठौर विज्ञान संकाय एवं कुमारी निरीन्‍द्र अजनार गणित संकाय से प्रथम स्‍थान पर रही ।

प्राचार्य एवं खण्‍ड शिक्षा अधिकारी  विनोद कुमार कोरी द्वारा सभी सफल छात्राओं को बधाई एवं शुभकामना देते हुए नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से नियमित स्‍कूल आकर अध्‍ययन करने हेतु निर्देशित किया। बतुल सैफी, पुष्‍पा भुरिया , बाबुसिंह बामनिया, बरसिंह बामनिया, लालसिंह बामनिया, राहुल खेरिया, मीरा डावर, राहबाई कलेश, ललीता चौहान  निर्मला कनेश, रैनू त्‍यागी, शरीफ मो.शेख, नानीया बामनिया, कुँवरसिह मंडलोई, अरविन्‍द हाडा, सुनील कुमारी बैरागी, पुष्‍पेन्‍द्र गुप्‍ता, ज्‍योति गोयल, मोनिका अरोडा सनोफर खान, श्रीमती गीता बारिया,श्रीमती सुषमा बारिया, योगीता चौहान, नेवरी रावत, वंदना बारिया एवं राजेन्‍द्र खरत, मदनसिंह मावी, विक्रमसिंह चंगोड एवं कृष्‍णाबाई रावत एवं लीला बाई मुजाल्‍दा द्वारा समस्‍त छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.