खट्टाली से श्रीचारभुजा धाम की यात्रा पर भक्तों ने किया प्रस्थान

0

विजय मालवी, खट्टाली

ग्राम खट्टाली से श्रीहरि सत्संग समिति के तत्वावधान में 50 भक्तों का जत्था रात्रि में होलिका दहन के पश्चात श्री चारभुजा धाम गढ़बोर राजस्थान की ओर प्रस्थान किया चारभुजा धाम की इस फाग यात्रा को लेकर भक्तों में अत्यंत उत्साह और आनंद देखा गया यात्रा धूलेडी के दिन श्री पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर पहुंचेगी वहां रंग और गुलाल से मंदसौर के भक्तों के साथ फाग उत्सव मनाया जाएगा उसके बाद यात्रा सांवरिया सेठ (मंडफिया) पहुंचेगी यहां भी रंग और गुलाल और भजनों के साथ धूलेडी का पर्व मनाया जाएगा । 

झीलों की नगरी उदयपुर में दर्शनीय स्थलों पर भ्रमण करते हुए मेवाड़ के श्रीनाथ जी के दर्शन पश्चात यह यात्रा श्री चारभुजा गड़बोर पहुंचेगी यहां चारभुजा नाथ के दर्शन के साथ पूरे दिन भजनों पर थीरकते हुए रंगारंग फाग उत्सव मनाया जाएगा रंग पंचमी के दिन सुबह इस यात्रा का खट्टाली में पुनः आगमन होगा श्री हरि सत्संग समिति के प्रमुख राजेंद्र कोदे ने बताया की यात्रा पिछले 25 वर्षों से प्रतिवर्ष निकलती है जिसमें मध्य प्रदेश, गुजरात व राजस्थान के भक्त भी सम्मिलित होते हैं और यात्रा का आनंद उठाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.