अज्ञात वाहन की टक्कर से युवा अधिवक्ता की असामयिक मौत, सूचना देने के 1 घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

अब से कुछ देर पहले झाबुआ देवझिरी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवा अधिवक्ता अर्जुन डामोर की असामयिक मौत हो गई है ,  बताया जा रहा है कि युवक अर्जुन  अपने ससुराल से झाबुआ की और आ रहे थे तभी देवझिरी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने युवक के दोपहिया वाहन पर टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक अपने वाहन से उछल कर कई फिट कर उछले और सर में गंभीर चोट आने से दुर्घटनास्थल से जिला चिकित्सालय लाते हुए युवक ने दम तोड़ दिया।

अपने समाज और संस्कृति को लेकर लगातार सक्रिय थे अर्जुन – अधिवक्ता अर्जुन डामोर अपने समाज, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहे थे,युवक की मौत की खबर लगते ही आदिवासी समाज में  शोक की लहर है, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला चिकित्सालय में  पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एक घंटे तक एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा – जयस जिलाध्यक्ष विजय डामोर ने आरोप लगाया कि युवक के साथ हुई दुर्घटना के बार 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई थी , लेकिन सूचना के 1 घंटे बाद और एम्बुलेंस युवक को लेने घटनास्थल पर पहुंची, ये एक गंभीर लापरवाही है, हो सकता है कि समय से एम्बुलेंस के  पहुंचने पर शायद युवक को बचाया जा सकता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.