समाजसेवी वाणी का निधन, पगड़ी रस्म में विभिन्न समितियां व संगठन शामिल होंगे

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर नगर निवासी सुरेश चंद्र दामुसा वाणी  उम्र 50 वर्ष टेंट वाले का निधन हो गया। शुक्रवार शाम 4 बजे उनकी पगड़ी रस्म में सर्व समाज जन नगर के जनप्रतिनिधियों  द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। वे सरल सहभाव मिलनसार धार्मिक कार्यो में हमेशा अग्रणीय भूमिका करने वाले थे। उनका आकस्मिक निधन सोमवार को हो गया था। उनके तीन पुत्र एक पुत्री  भरा पूरा परिवार है। उनकी शवयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमे विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान अन्य जनप्रतनिधि शामिल थे। उनकी पगड़ी रस्म में साई समिति अखिल भारतीय वाणी समाज श्री राम मंदिर समिति कालिका मन्दिर समिति श्री गोपाल गोशाला समिति गायत्री परिवार समिति की ओर से उनके परिवार जनों को प्रशंसा पत्र दिया जायेगा परिजनों ने बताया कि उनकी याद में समस्त भागवत समिति को निरन्तर संचालित होने पर नगद राशि भी दान की जायेगी शुकवार को 4 बजे पगड़ी रहेगी भोजन प्रसादी वाणी समाज भवन में कार्यक्रम स्थल पुराने बस्टेशन पर रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.