दो हाथ झूला ने रखा मान, बड़े झूले नहीं लगने से हाट की चमक थोड़ी फीकी दिखी

0

विजय मालवी, बड़ी खट्‌टाली

समय के साथ भगोरिया हाट में आधुनिकता का समावेश हुआ है, लेकिन इसकी पारंपरिक पहचान आज भी बरकरार है। वर्ष और वक्त बदल सकता है लेकिन संस्कृति व सभ्यता नही। पश्चिमी मध्यप्रदेश का आदिवासी संस्कृति का सबसे बड़ा त्यौहारिक भगोरिया हाट अंतिम दौर में चल रहा हैं। जिले में अलग-अलग स्थानों पर भगोरिया हाट में हजारों की संख्या में आदिवासी समाजजन के लोग हाट में लगे बड़े-बड़े झूले, चकरी का भरपूर आनंद लेते हुवे व आवश्यक खरीदी करते हुवे दिखाई दिए। 

आपको बता दें कि होली के सात दिन पहले से ही जिले के आदिवासी अंचलों में भगोरिया हाट की शुरुआत हो जाती है। इस बार भी 8 मार्च से मेले की शुरुआत हो चुकी थी लेकिन अब अंतिम भगोरिया हाट याने 13 मार्च गुरुवार को है।

वही बुधवार को ग्राम बड़ी खट्टाली भगोरिया हाट में भी आसपास के करीब 15-16 गांवो से हजारों की संख्या में युवक-युवतियां परिवार सहित पहुचे। युवतियों ने हरे, लाल, गुलाबी, काले रंग के पारंपरिक परिधान व गला, हाथ, कमर व बाजू में पारंपरिक चांदी के गहने पहने आकर्षक श्रंगार में नजर आए। डेढ़-दो बजे से शाम तक भीड़ लगी रही। आदिवासी वाद्य यंत्र ढोल-मांदल व बांसुरी की धुन पर हर्षोल्लास के साथ पारम्परिक नृत्य कर कुर्र कुर्र कुर्रटीया लगाते समूह में दिखाई दिए। लोगों ने हाट में लगे मात्र दो छोटे हाथ झूले का आनंद लिया। बड़े झूले, चकरी नहीं लगने से भगोरिया हाट की चमक थोड़ी फीकी दिखाई दी। 

इस दौरान पूरे दिन युवक और यूवतियों की टोलियां पूरे बाजार में अपनी मस्ती में मस्त दिखाई दिये व कोई समूह दुकानों पर खरीदी में मस्त था तो कोई आईसक्रीम बर्फ के गोले और शरबत के ठेलों पर मजमा लगाए खड़ा था। आधुनिकता के इस दौर में इन सभी दृश्यों को युवक-युवतियों ने अपने मोबाइल में कैद किया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के सफल मार्गदर्शन में एवं अनुविभाग के एसडीओपी नीरज नामदेव के निर्देश पर जोबट टीआई विजय वास्केल ने ग्राम बड़ी खट्टाली भगोरिया हाट में काफी सक्रियता से पूरे कस्बे में पुलिस बल के साथ घूमते रहे। जिसमें जोबट थाना, नानपुर थाना, आम्बुआ थाना प्रभारी, एसएफ अलीराजपुर डीआरपी सहित 100 से अधिक पुलिस बल आया था। चौकी प्रभारी शंकरसिंह जमरा भी अपने पूरे बलदल व चौकीदार के साथ दिनभर भगोरिया में मुस्तैद दिखाई दिए। जिससे कि शांतिपूर्वक भगोरिया हाट सम्पन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.