ग्राम पंचायत उमरकोट में 51 ढोल मांदल के साथ निकाली गेर, दिनभर गूंजी ढोल की थाप

0

सरफराज खान, उमरकोट

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े हर्ष के साथ मनाया भगोरिया हाट लगता है। यह सूचक है खुशहाली का। जब वर्ष की अंतिम फसल पूर्ण: रूप से पक जाती है तब होली दहन के एक सप्ताह पूर्व भगोरिया हाट चालू हो जाता है। 

ग्राम पंचायत उमरकोट में बुधवार को बुद्धवाडिया (बुधवार) हाट में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस सदस्य एवं उच्च स्तरीय नेताओं द्वारा धूम धाम भगोरिया एवं होली की शुभकामाए ग्रामीणों को दी। बड़े बड़े नेता ने ढोल मांदल की थाप पर थिरके  एवम् समस्त भाजपा नेताओं ने खूब ग्रामीणों के साथ आनंद लिया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा धूम धाम से गैर निकाली ग्राम के प्रमुख मार्ग से होती हुई । ठिकाना रावला (कृष्ण कुटी )पर पहुंची सभी साथियों को होली एवं भगोरिया पर्व की बधाई दी। इस दौरान 51 ढोल के साथ गेर निकाली गई। अकमालसिंह डामोर (मालू भाई), चित्रजनसिंह उमरकोट, यशवर्धनसिंह उमरकोट,पूर्व सरपंच बाधुसिंह,लालू,रत्न वास्केल, मोहनलाल चौधरी,कालू बिलवाल अन्य नेताओं ने मिल झूल कर भगोरिया में एक साथ गैर निकाली। सभी को सद्भावना राशि मालू भाई चित्रजनसिंह उमरकोट यशवर्धनसिंह उमरकोट के सानिध्य मे  हर एक मांदल को दी गुलाल लगा कर शुभ कामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.