दो मोटरसाइकिल की आपस मे भिड़ंत हुई, दो की मौत और दो गंभीर

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदला रोड़

नौगांवा में थांदला-मेघनगर मुख्य मार्ग पर शीतला माता मंदिर के पास मंगलवार को दो मोटरसाइकिल की आपस मे आमने सामने भिड़त हो गई जिसमें दो की मौत हो गई और दो गंभीर रुप से घायल होने के कारण उन्हें सिविल अस्पताल थांदला से रेफर किया गया। 

दुर्घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई जिसके बाद चौकी प्रभारी राजेन्द्रसिंह राजपूत व नौगांवा चौकी के पुलिस जवानों ने मौके पर पहुचकर सभी को अस्पताल पहुंचाया और ट्रैफिक क्लीयर किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतकों की पहचान विक्की पिता कैलाश राठौर निवासी थांदला व अनिल पिता जलसिंह भूरिया निवासी अन्तरवेलिया के रूप में हुई है और घायलो में नरेश पिता बाबू अमलियार निवासी पिपला अजगड़ व नितेश पिता वालू भगोरा निवासी राजपुरा है।

थांदला-मेघनगर मुख्य मार्ग पर रोजाना तेज गति से दो पहिया वाहन निकलते है जिसमे कई बाइक सवार नाबालिक तो कई शराब पीकर बाइक चलाते है। पुलिस द्वारा नियमित चालानी कारवाही नही करने से उनमे पुलिस का कोई खोफ नही है और बीच बाजार से तेजगति से बाइक चलाकर निकलते है जिसमे लोगो की जान का खतरा भी बना रहता है। नौगांवा चौकी पर पुलिस जवान की कमी से पुलिस चौकी के अलावा अन्य व्यवस्था नही संभाल पाती और नही मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल पाते है, जिससे गांव की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदहाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.