आदिवासी संस्कृति का मेला भगोरिया में राजनीतिक दलों ने ढोल मांदल पर गेर निकाली

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आलीराजपुर जिले के ग्राम आम्बुआ में आज मंगलवार के साप्ताहिक हाट बाजार के दिन आदिवासी संस्कृति मेला भोंगरिया का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें राजनैतिक दलों ने भी  शिरकत कर मेले का आनंद उठाया।

मिली जानकारी अनुसार होलिका दहन से एक सप्ताह पूर्व तक क्षेत्र में साप्ताहिक हाट बाजार के दिन वर्ष में एक बार भोंगर्या(भगोरिया) मेले का आयोजन खेतों में फसलें तैयार हो जाने की खुशी में किया जाता है,आज दिनांक 11 मार्च को आम्बुआ में मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार होने से यहां भी भगोरिया पर्व धूमधाम से मनाया गया, मेले में झूले चकरी के साथ ही ठंडाई एवं खाने पीने का मज़ा ग्रामीणों ने उठाया, मेले में अधिक भीड़ झूलों के आसपास ही रही तथा इस क्षेत्र में धंधा व्यावसाय भी लाखों में होने का अनुमान है।

भगोरिया मेले में कांग्रेसी नेता महेश पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि अमानुल्ला पठान, महेंद्र सिंह रावत, सरपंच रमेश रावत, नारायण सिंह चौहान, मुस्तफा बोहरा, सिराज खां आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने ठोल मांदल की थाप पर थिरकते हुए गैर निकाली।

कार्यक्रम में जिले की सांसद अनीता नागरसिंह चौहान,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशोर शाह, मंडल अध्यक्ष भरत माहेश्वरी  , जिला मोर्चा अध्यक्ष विकास माहेश्वरी पूर्व सरपंच जुवान सिंह रावत, पूर्व  आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने भी भगोरिया मेले का लुत्फ उठाया। भगोरिया मेले में भील सेना प्रमुख शंकर सिंह बामनिया, प्रदेशाध्यक्ष रमेश बघेल आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने भी संम्बलित होकर ठोल मांदल पर गैर निकाली। संपूर्ण मेला क्षेत्र में पुलिस तथा प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही भगोरिया शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.