राशन दुकान से वितरित चावल प्लास्टिक चावल नहीं, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर है : अवास्या

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली

जिले के जोबट जनपद पंचायत अंतर्गत राशन की दुकान से प्लास्टिक वाले चावल वितरण होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को इस विषय से अवगत कराया गया। उन्होंने आश्वस्त किया था कि वह मोके पर पहुँच कर ग्रामीणों के इस भ्रम को दूर करेंगे। शनिवार को वह ग्राम चमारबेगड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें समझाया कि यह प्लास्टिक चावल नही है, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर फोर्टिफाइड चावल है।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या ने बताया कि जिसे ग्रामीण लोग प्लास्टिक का चावल समझ रहे थे। असल में वो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिया जा रहा पौष्टिक फोर्टिफाइड चावल है। जो कि आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 की खूबियों से युक्त है। योजना के शुरूआत में जनसामान्य में जानकारियों के अभाव की वजह से फोर्टिफाइड चावल को प्लास्टिक चावल समझा जा रहा था, जो कि सही नहीं है। अवास्या ने कहा कि राशन दुकान से प्राप्त फोर्टिफाइड चावल में 100:1 के अनुपात में सामान्य चावल में फोर्टिफाइड राईस कर्नल्स (एफआरके) मिला हुआ है। राशन दुकान से प्राप्त फोर्टिफाइड चावल यथास्थिति में सामान्य चावल की तरह पकाया जाना है। किसी प्रकार के दाने अलग नहीं किया जाना है। एनिमिया एवं कुपोषण जैसी बीमारियों की स्थिति को दूर करने के उद्देश्य से इस चावल का वितरण किया जा रहा है।

इस मौके पर जनपद प्रतिनिधि राजू कनेश, सेल्समैन ललिता कनेश, रायसिंह भयडिया, लबेसिंह कनेश, मूलसिंह कनेश, प्रकाश कनेश, केकड़िया डुडवे, भुरू कनेश, कैलाश, प्रताप कनेश सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.