भारी वाहनों के कारण सड़कों का दम निकल रहा है

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्र में स्थित सड़क मार्गों की हालत अभी खस्ता स्तिथि में देखी जा सकती है, बहुत हो हल्ला मचाने पर प्रशासन की निंद्रा भंग होती है और लोकनिर्माण विभाग या फिर संबंधित ठेकेदार को हिदायत दी जाती है और तब कहीं जाकर सड़क की मरम्मत की बजाय मैकअप कर दिया जाता है। जोकि कुछ दिनों बाद पुनः उसी हालत पहुंच जाती है।

क्षेत्र में आम्बुआ से लेकर सेजावाडा तथा जोबट एवं आलीराजपुर तक का सड़क मार्ग की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है,इन मार्गों से होकर प्रतिदिन अनेक जबाबदार गुजरते हैं जोकि स्वयं भी हिचकोले खाते है बाबजूद कोई ध्यान नहीं दिया जाता है,जब कभी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों पर हो हल्ला मचता है तब कहीं जाकर सड़क पर मरम्मत के नाम पर मैकअप किया जाता है,जैसा कि अभी आम्बुआ – आलीराजपुर मार्ग पर किया जा रहा है, विगत माह झाबुआ-आलीराजपुर लाइव में प्रकाशित समाचारों के बाद ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है मगर वह कार्य कैसा हो रहा है यह भी देख ने लायक है, बताते हैं कि इस लीपापोती के बाद आलीराजपुर से जोबट तक के संपूर्ण मार्ग पर डामरीकरण किया जाएगा। 

क्षेत्र के इन मार्गों की हालत पतली होने के पीछे मार्गों पर दौड़ने वाले वे वाहन है जो कि मार्ग की क्षमता से अधिक भार ले कर दौड़ते हैं यही कारण है कि मार्ग समय से पूर्व जर्जर हो जातें हैं, या तो इन मार्गों का निर्माण ऐसे भारी वाहनों की क्षमता के मान से हो अथवा ऐसे वाहन इन मार्गों पर दौड़ने से प्रतिबंधित किए जाना चाहिए और यदि चलते पाए जाएं तो दंड का तत्काल प्रावधान होना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.