मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्र में स्थित सड़क मार्गों की हालत अभी खस्ता स्तिथि में देखी जा सकती है, बहुत हो हल्ला मचाने पर प्रशासन की निंद्रा भंग होती है और लोकनिर्माण विभाग या फिर संबंधित ठेकेदार को हिदायत दी जाती है और तब कहीं जाकर सड़क की मरम्मत की बजाय मैकअप कर दिया जाता है। जोकि कुछ दिनों बाद पुनः उसी हालत पहुंच जाती है।
