भगोरिया हाट में सक्रिय रहे जेब कतरे, भाजपा नगर अध्यक्ष की भी जेब कटी

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर भगोरिया में जेब कतरे सक्रिय रहे। नगर के भाजपा नगर अध्यक्ष घनस्याम माली का जेब कट गया। माली ने बताया भगोरिया हाट में वे कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के साथ गेर में निकल रहे थे तभी मेला स्थल के आस पास मोबाईल और पर्स चोरी हो गया। जिसमे लगभग 3 हजार से ज्यादा की राशि थी। अलावा पेन कार्ड आधार लाइसेंस आदि जरूरी कागज थे। इनके अलावा राकेश बामनिया सालखेड़ा का भी एक मोबाइल चोरी हो गया। विक्की वर्मा ने भी बताया कि उसका पर्स भी चोरी हो गया है जिसमे 2000 रुपये जरूरी कागज थे। वहीं भगोरिया में नानपुर पुलिस की पैनी नजर थी। थाना प्रभारी मुकेश कनासिया टीम के साथ घूमते नजर आए। उधर भगोरिया और होली की अनुदान राशि की रसीद भी मेले में काटी जा रही है। ये रसीद दुकानदारों को दी जा रही है। दुकानदारों ने बताया जबरदस्ती हमें 20-20 रुपए की रसीद दी गई।

सालखेड़ा के ग्रामीण का मोबाइल गुम हो गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.