सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के जन्मदिन पर बांटे 200 से ज्यादा दाना पानी स्टैंड 

0

थांदला। दाऊदी बोहरा समाज ने हिस होलीनेस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के 52वे धर्म गुरु के जन्मदिन के मौके पर पक्षियों के लिए दाना पानी पात्र का वितरण किया कार्यक्रम सोमवार शाम 7:00 बजे मस्जिद में रखा गया। 

जिसमें ब्लड डोनेशन टीम थांदला के संरक्षक प्रशांत उपाध्याय नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा एवं वार्ड नंबर 5 के बोहरा बाहुल्य क्षेत्र से पार्षद समर्थ उपाध्याय मौजूद रहे इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा पक्षियों के लिए दाना पानी पात्र का वितरण किया गया प्रशांत उपाध्याय ने बताया कि जिस प्रकार से मनुष्य का जीवन महत्वपूर्ण है इसी प्रकार किसी पक्षी का भी जीवन महत्वपूर्ण है और सयदना साब के रास्ते पर चलकर हम जीव दया का एक बहुत बड़ा कार्य कर रहे है नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में थांदला दाऊदी बोहरा समाज की बहुत बड़ी भूमिका है और जीव दया का जो कार्य हुआ है वह बहुत ही उपकार योग्य है समर्थ उपाध्याय ने बताया कि सफाई के क्षेत्र में नरेंद्र मोदी जी का सपना साकार करने वाला दाऊदी बोहरा समाज हमेशा से सेवा कार्यों के लिए अग्रणीरहा है और भीषण गर्मी के इस दौर में पक्षियों को दाना पानी मिल सके ऐसा प्रयास किया गया है दाऊदी बोहरा समाज ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में कार्य किए हैं।

आमिल साहब शेख सैफुद्दीन जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में बताया कि आने वाले समय में 1000 दाना पानी पत्र पक्षियों के लिए पूरे नगर में बांटे जाएंगे और समाजसेवी सचिन सोलंकी द्वारा बताया गया कि बोहरा समाज के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह पहल अनुकरणीय है जिससे कि गर्मी में पक्षियों को दाना पानी मिल सकेगा गर्मी में पक्षी खुले वातावरण में दाना पानी के लिए इधर-उधर विचरण करते रहते हैं इस कारण कई बार उनकी मौत हो जाती है उन्हें दाना पानी मिलाने से उनकी सुरक्षा होने के साथ हम सभी को मिलकर इस अभियान में सहयोग प्रदान करना चाहिए बोहरा समाज द्वारा मुख्य पक्षियों के लिए सेवा का यह कार्य पूर्ण लाभ अर्जित किया जा रहा है।

समाज के युवाओं ने दिया विशेष सहयोग बोहरा समाज के आमिल साहब शेख सैफुद्दीन एवं इस पूरे अभियान के बुरहानी फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर बुरहान कश द्वारा बताया गया कि पूरे नगर में 1000 बोर्ड फीडर्स का वितरण किया जाएगा इस अवसर पर प्रशांत उपाध्याय ने उनकी माताजी के द्वारा चलाए जा रहे स्वर्गीय मीनाक्षी देवी सेवा समिति से 100 शब्द फीडर समाज को दान दिया एवं लक्ष्मी सुनील पणदा ने भी 100 बर्ड फीडर समाज को दान दिए ताकि वह पूरा नगर में बांटे जा सके इस अवसर पर शेख हैदर शेख मुफ्फद्दल टीम तोलोबा और समस्त बोहरा समाज के बच्चे महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.