कालीदेवी में भराया भगोरिया हाट, कलेक्टर और एसपी ने की शिरकत, इटली से भी पहुंचे पर्यटक

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

7/03/2025 से प्रारंभ हुए भगोरिया हाट में झाबुआ जिला कलेक्टर नेहा मीणा एवम झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल पहुंचे । आज से झाबुआ जिले में भगोरिया प्रारंभ हुआ और जिसकी शुरुआत झाबुआ जिले के कालीदेवी गांव से हुई। 

कालीदेवी में लगने वाले भगोरिया मेले में कालीदेवी के आस – पास के करीब 50 गांव की जनता पहुंचती है , पुलिस द्वारा भगोरिया मेले में पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया जिसका झाबुआ कलेक्टर एवम झाबुआ पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया । जिसके बाद पुलिस द्वारा उसी स्थान पर मेले में आने वालों को रसना भी पिलाई गई । कालीदेवी थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर द्वारा कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक का साफा बांध कर स्वागत किया गया । शुरुआती  भगोरिया हाट होने के बाद भी मेले में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली । आदिवासी युवतियां भी पूरी तरह से अपनी पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दी , इसी के साथ – साथ कई युवतियों का समूह भी मेले में एक ड्रेसकोड में देखने को मिला । 

मेले में करीब 40 से 50 छोटे – बड़े घुले चकरी पहुंचे जिनका युवक – युवतियों ने भरपूर आनंद लिया । सुरक्षा के लिए कालीदेवी थाना प्रभारी अपने मय बल के साथ पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए एवम पुलिस द्वारा पूरे भगोरिया मेले पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई । परंपरागत तौर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ढोल बजाते हुए गैर निकाली गई , गैर मैं करीब 70 से 80 ढोल लाए गए थे । ढोल – मांदल का भी युवक – युवतियों के काफी लुफ्त उठाया । भारतीय नागरिक के साथ – साथ विदेश के इटली शहर से भारत घूमने आए मिस्टर गिओर्ज बेनकी एवम उनके साथ आई रोसेला मोस्का भी कालीदेवी के भगोरिया मेले में दिखाई दी जिनका झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल कुर्वे , एस. डी. ओ. पी झाबुआ रूपरेखा यादव एवम कालीदेवी थाना प्रभारी द्वारा विदेशी मेहमानों का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया । 

कालीदेवी पुलिस के साथ – साथ बाहर से अतिरिक्त बुलाए गए पुलिस बल भी पूरी तरह से  मुस्तैद रही । कालीदेवी थाना प्रभारी की समझाईश की वजह से यहा का भगोरिया हाट पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ पूरे समय किसी भी प्रकार का कोई वाद – विवाद नही हुआ । प्रशासन द्वारा भी भगोरिया मेले का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया था , निर्धारित समय अनुसार मेले में लगने वाली दुकानें एवम झूले – चकरी भी धीरे धीरे हटने लग गए । रामा ब्लाक के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता का स्वर्गवास हो जाने के कारण भगोरिया मेले में कांग्रेस पार्टी द्वारा गैर नहीं निकली गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.