जिला पत्रकार संघ के चुनाव 24 अप्रैल को, निर्वाचन अधिकारी ने किया कार्यक्रम जारी

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- जिले के पत्रकारों के सबसे पुराने संगठन जिला पत्रकार संघ के निर्वाचन आगामी 24 अप्रैल को झाबुआ जिला मुख्यालय पर संपन्न होंगे। निर्वाचन संयोजक यशवंत भंडारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पत्रकार संघ के सदस्य ही भाग ले सकेेंगे। इस हेतु जिले के सभी पत्रकारों सदस्यों को परिपत्र भिजवाया गया है। भंडारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया से पूर्व वरिष्ठ पत्रकारों का एक शीर्ष मंडल गठित किया जाएगा, जो चुनाव प्रक्रिया के अलावा संघ के कार्र्यों पर निगाह भी रखेगा व अन्य संगठनों के साथ समन्वय बनाने का प्रयास भी करेगा। चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को प्रात: 10 से 12 बजे तक पत्रकार साथियों के सदस्यता आवेदन जमा करना तथा निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रेशन करवाना। दोपहर 12 से 1 बजे तक आपस में परिचय, निर्वाचन पर चर्चा व अपने-अपने विचार व्यक्त करना एवं वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन एवं शीर्ष संगठन का गठन करना। दोपहर 1 से 2 बजे तक स्वरुचि भोज के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन, दोपहर 2 से 2.30 बजे तक जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन सक्षम अधिकारी के पास जमा करना, 2.30 से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय नियत किया गया है। 3 से 3.30 बजे तक चुनाव होने की स्थिति में चुनाव प्रक्रिया, मतपत्र आदि तैयार करना तथा 3.30 बजे से मतदान, मतदान पूर्ण होने के बाद गणना एवं जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी यशवंत भंडारी ने बताया कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष द्वारा शीर्ष संगठन की सहमति से जिला पत्रकार संघ के जिला समन्वयक, परामर्शदात्री समिति, तीन उपाध्यक्ष, एक महामंत्री, दो सह मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक मीडिया प्रभारी तथा 11 कार्यकारिणी सदस्य के साथ जिले के सभी पत्रकार संगठनों के अध्यक्षों को विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में मनोनीत किया जाएगा। इस हेतु पत्रकारों का वृहद सम्मेलन 24 अप्रैल प्रात: 10 बजे झाबआ जिला मुख्यालय के होटल शांति निकेतन हॉल पॉवर हाउस रोड पर रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.