कल से शुरू होगी स्टेट प्रेस क्लब मप्र की भगोरिया यात्रा

0

शान ठाकुर, पेटलावद

07 मार्च यानी आज से पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ-अलीराजपुर क्षेत्र में भगोरिया पर्व की शुरुआत हो चुकी है। 7 मार्च से 13 मार्च 2025 तक चलने वाले इस भगोरिया पर्व में आदिवासी समाज में विशेष उत्साह देखने को मिलेगा। और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्टेट प्रेस क्लब मप्र की भगोरिया यात्रा आयोजित होने जा रही है। क्लब के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार खरीवाल के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से यह यात्रा आयोजित की जा रही है, इस वर्ष यात्रा की शुरुआत दिनांक 8 मार्च को होगी जिसमें 125 वरिष्ठ मीडिया कर्मियों का दल शामिल होगा। यात्रा 8 मार्च को इंदौर से यात्रा शुरू होगी और दो बसों और करीब 10 चार पहिया वाहनों के माध्यम से भगोरिया यात्रा धार जिले के कुक्षी पहुंचेगी जहां पहला पड़ाव और रात्रि विश्राम के बाद 9 मार्च को अलीराजपुर के छकतला में सभी मीडिया कर्मी भगोरिया पर्व का आनंद लेंगे एवं वरिष्ठ फोटोग्राफर भगोरिया पर्व को अपने कमरे में कैद कर राष्ट्रीय स्तर तक भगोरिया के दृश्य को पहुचायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.