पालकों को चाहिए कि वे बच्चों को स्कूल भेजें और शिक्षकों को चाहिए कि वे उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करें :  नागरसिंह चौहान

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

बच्चों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है उनका विकास शिक्षा के माध्यम से ही संभव है इसलिए पालकों को चाहिए कि वे बच्चों को स्कूल भेजें साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को भी चाहिए कि वे बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करें।

उक्त उद्गार पीएमश्री शा उ मा वि आम्बुआ में आयोजित गेल इंडिया द्वारा प्रदत्त प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरण समारोह में विधानसभा क्षेत्र आलीराजपुर के विधायक तथा म प्र शासन के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने व्यक्त किए। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है, विशेष कर आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों को उच्च स्तर पर शिक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है अभी तक पुस्तकें, गणवेश, साइकिल स्कूटी  लेवटाप छात्रवृत्ति, छात्रावास आदि की व्यवस्था के साथ ही आज गेल इंडिया द्वारा प्रदत्त स्कूल बैग भी वितरण किए जा रहे हैं,अब पालकों को चाहिए कि वे बच्चों को स्कूल भेजें साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को भी चाहिए कि वे बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करें।

आगे चौहान द्वारा शासन की विभिन्न योजनाएं की जानकारी देते हुए कहा कि कृषकों को सिंचाई तथा ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति हेतु नर्मदा का जल पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसके लिए मैं विगत 2007 से प्रयास कर रहा था जो कि अति शीघ्र सफल होने वाली है, कार्य क्रम में संस्था द्वारा बच्चों के बैठने के लिए टेवल बेंच की मांग पर श्री चौहान ने सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान की ओर से सांसद निधि से टेबल आदि की प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद करने की घोषणा की गई । कार्य क्रम में डिप्टी कलेक्टर सह जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह बघेल, मंडल अध्यक्ष भरतमाहेशवरी, पूर्व सरपंच जुवान सिंह रावत, गेल इंडिया से राहुल गोयल, पत्रकार संघ आम्बुआ अध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, भागीरथ चौहान,आशिष कटारिया,सुरपालसिंह,गौरव राठौड़,सुभान सिंह,सी ए सी महेंद्र सिंह चौहान धन सिंह चौहान, तथा संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे, कार्य क्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई , अतिथियों का परम्परानुसार भव्य स्वागत बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा कर तथा संस्था द्वारा माल्यार्पण कर किया गया, कार्य क्रम का संचालन गोपाल गोयल ने तथा आभार प्राचार्य लोंगसिंह भयडिया द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.