निर्णय : छकतला में मंडी ग्राउंड में भराएगा भगोरिया हाट

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

भगोरिया पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छकतला मंडी ग्राउंड में ही भरा जाएगा। इस वर्ष 9 मार्च को छकतला में भगोरिया हाट लगेगा। मंत्री से जनप्रतिनिधि ने बात कर अपनी बात रखी। आखिरकार वही हुआ जो व्यापारी वर्ग ने चाहा व जनप्रतिनिधियों ने चाहा। छकतला मंडल के अध्यक्ष गोविंदा अवासीया ने प्रमुखता से अपनी बात रखीं। सुरेश ठकराला सरपंच छकतला ने माना आभार। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.