जनपद सीईओ ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में गुरुवार को मेला स्थल का निरीक्षण जनपद सीईओ गोपाल प्रजापति ने किया। यह मेला थाना ग्राउंग में लगाया गया है। जिसका कोई टेक्स नहीं दिया गया ना ही ग्राम पंचायत की रसीद नही ली गई। बिजली विभाग से भी कोई अनुमति नहीं ली है। थाना प्रभारी मुकेश कनासिया से पूछा गया तो उनसे भी अनुमति नहीं ली गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माह तक चलने वाले मेले की टेक्स नहीं भरने की जानकारी मिली है। घटना स्थल पर मेले संचालक द्वारा महिलाओं पुरुषो के लिए  शौचालय की  भी व्यवस्था नहीं है। इसे लेकर भी नाराज नाराज हुए। पुलिस सहायता केंद्र भी बगैर पुलिस की जानकारी के लगाया गया है। सीईओ ने मेला संचालक को बुलाकर टेक्स भरने का बोला है। इस राशि से ग्राम पंचायत के टेक्स से विकास कार्य किये जा सकेंगे। पूरा मेला बगैर किसी की अनुमति के चल रहा है। सीईओ ने कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.